Education world / शिक्षा जगत

कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सबको किया मंत्रमुग्ध

मार्टिनगंज आजमगढ़ | विकासखंड मार्टिनगंज के  कंपोजिट विद्यालय महुजानेवादा पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया इस अवसर पर सृष्टि अंशिका श्रेया सानिया पायल ने दहेज प्रथा पर गीत सुना करके   लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं निपुण भारत पर महिमा आयुषी सुनैना नेहा अलका  ने गीत सुना करके लोगों की वही लूटी दहेज प्रथा पर भी बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं महिमा हेमा अनुप्रिया अनुष्का शिवांगी अंश ने समूह गान के माध्यम से शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है उस पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षक अपने जीवन में बच्चों को देश और समाज के लिए अपना संपूर्ण उत्कृष्ट योगदान देने की शिक्षा देता है जिससे स्वयं का जीवन और बच्चों द्वारा उसके दिए गए कार्यों को देश और समाज याद करता है इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह रणन्जय सिंह सुरेंद्र यादव सुजीत सिंह प्रेम कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह राज नारायण यादव अनिल राजभर रमेश चंद्र अजीत शर्मा प्रेम बहादुर सिंह विनोद यादव सर्वेश राय अब्दुल रहमान सियाराम अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद थे|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh