Education world / शिक्षा जगत

चरित्र निर्माण एवं संस्कार युक्त शिक्षा ही भारतीय संस्कृति की पूंजी : जय प्रताप सिंह

कादीपुर सुल्तानपुर । पाश्चात्य संस्कृति की छाप आज हमारे समाज को दिग्भर्मित कर रही है । चरित्र निर्माण एवं संस्कार युक्त शिक्षा ही भारतीय संस्कृति की पूंजी है ।                                 यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही। वे मेजर वी पी सिंह बीरचक्र एजुकेशनल एकेडमी बरुआरी पुर नारायनपारा के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को चरित्र और संस्कार की शिक्षा दी जाती है। देश को महान बनाने के लिए हमे भारतीय प्राचीन परंपरा के उन युग पुरुषों को याद करना होगा। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान के प्रणेता वीर चक्र से सम्मानित मेजर बीपी सिंह ने अपने जवानी में देश की सेवा की। आज इस संस्थान के माध्यम से क्षेत्र के नौनिहालों को नए भारत से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षण कक्षों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस संस्थान ने छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का जो प्रयास किया है। वह सराहनीय है। विश्वास है कि यहां से निकले छात्र-छात्राएं देश का नाम रोशन करेंगे । विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को संपूर्णता प्रदान करती है ।शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे बुरे की पहचान कर सकता है ।इस संस्थान के समग्र विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक एवं नवोदय विद्यालय की स्थापना मील का पत्थर साबित होगा ।इसके पूर्व मंत्री जी ने फीता काटकर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया ।संस्थान के निदेशक टीपी सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ,शिक्षकों, साहित्यकारों ,एवं पत्रकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर बी पी सिंह एवं संचालन केशव प्रसाद मिश्र ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री राणा अजीत प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य सुभाष चंद, लालमणि सिंह, प्रधानाचार्य केपी यादव ,बरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह , जिला पंचायत सदस्य राजित राम , सन्त तुलसीदास पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी , भाजपा के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक , भाजपा नेता अजय सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh