Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

दीदारगंज-आजमगढ़ | मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के कृष्णा पब्लिक स्कूल बरदह में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई मार्टीनगंज की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के पत्रकार एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बृजभूषण उपाध्याय ने उपस्थित संगठन के सदस्यों पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है छोटे बड़े का भेदभाव नहीं होना चाहिए ।इस तरह के भेदभाव से दूर रहेंगे तो संगठन मजबूत होगा और संगठन मजबूती के साथ  चलेगा ।अगर पत्रकार एक दूसरे के प्रति  इर्ष्या  की भावना रखेगा तो संगठन कमजोर हो जाएगा ।इसलिए इर्ष्या को अपने अंदर से निकाल दीजिए ।पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं ।पत्रकार की कलम से सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी  जनता तक पहुंचती हैं ।पत्रकार भाईयों अगर आप सरकारी विभागों से तथा अपने में   तालमेल बिठाकर चलेंगे तो लोग आपको सम्मान देंगे ।बैठक में  तहसील क्षेत्र के कोने कोने से आए हुए पत्रकार बंधुओं ने भी अपने अपने बिचार रखे ।कार्य क्रम को जिलाउपाध्यक्ष एसोसिएशन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मार्टीनगंज के अध्यक्ष बृजेश पाठक ग्राम प्रधान भादों  ने बैठक में दूर दराज से आए हुए पत्रकार बंधुओं तथा पदाधिकारियों का आभार जताया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh