Education world / शिक्षा जगत

यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा टैबलेट को हाथ मे मिलते ही छात्रों के खिले चेहरे

दीदारगंज - आजमगढ़ :मार्टिनगंज के बाबा बैजनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी , मां विंध्यवासिनी आई0टी0आई कॉलेज, एवं बाबा विश्वनाथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
        कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज नंदिनी शाह एवं  पूर्व मन्त्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने  मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व  दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कुल150 टेबलेट वितरित किये गए। टैबलेट को हाथ मे पकड़ते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। 
       इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मन्त्री कृष्णा मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बच्चों के पठन-पाठन में सहायता मिल रही है टैबलेट पा कर के बच्चों की पढ़ाई में गति आएगी और सभी बच्चों को लाभ पहुंचे सरकार का यही प्रयास होगा भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है इसके लिए हमारे युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होना पड़ेगा और विश्व स्तर पर अपना लोहा मनवाना होगा|
 उप जिलाधिकारी नंदिनी साह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुआ है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा और इससे पढ़ाई की सही दिशा में पढ़ने में मदद मिलेगी और बच्चों को प्रयास करना पड़ेगा की टैबलेट का समय-समय पर यह सही इस्तेमाल करें और उसके रख रखाव पर भी ध्यान दें जिससे यह उनकी पढ़ाई पूरी कर सके|
टैबलेट पा करके प्रियंका चांदनी प्रदीप यादव धीरेंद्र सूरज गुप्ता विकास यादव अमन त्रिपाठी दैनिक सिंह महेश शर्मा अजीत सिंह अनिक कुमार विनय ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों से पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी  

         इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह निर्देशक नितिन सिंह , प्राचार्य डॉ आर पी सिंह मानसिंह यादव अमर प्रताप सिंह रंजन सिंह प्रिया मिश्रा लवली त्रिपाठी, सौरभ राय, विनय यादव, सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh