Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जोखई के घर के पास नहर में टूट कर गिरा खडंजे का ईंट मिट्टी, बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा दावत

दीदारगंज - आजमगढ़ |सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन विकासखंड फूलपुर क्षेत्र का डीहपुर गांव ऐसा गांव है जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। नाली, खड़ंजा, आदि मूलभूत सुविधाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। गांव के रामलखन यादव के ट्यूबवेल के पास से मनोज उपाध्याय के घर तक खड़ंजा लगा था जिससे गांव के लोगों का सबसे ज्यादा निकास है, खड़ंजा पूरी तरह से टूट गया है और नहर के पास बरसात में खड़ंजा टूटकर नहर में चला गया और गड्ढे में तब्दील हो गया है जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। गांव का पंचायत भवन करीब 20 वर्षों से टूटकर पड़ा है जिससे गांव में एक भी खुली बैठक नहीं होती। सरकार द्वारा ग्रामीणों के सुविधा के लिए पंचायत मित्र की न्युक्ति हुई है, सुविधा के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराये गये है, पंचायत मित्र का मानदेय भुगतान भी किया जा रहा है, किंतु पंचायत भवन ना होने से आज भी गांव के लोगों को ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। गांव के राजन पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, नंदलाल कश्यप, शेर अली खान, अवनीश गुप्ता, कतवारु विश्वकर्मा, कर्मवीर विश्वकर्मा, भोलू पांडेय, जोखई, विजय शंकर यादव आदि लोगों ने नाली खड़ंजा जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने की मांग किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh