Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आग की चपेट में आने से सात रिहायशी मड़इया हुई राख

बिलरियागंज/आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा हरखपुरा गांव में मंगलवार की रात 10.30 बजे लगी आग से सात रिहायशी मंडइयां जलकर राख हो गईं। उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया, दो बकरियां भी झुलसकर मर गईं।
ग्रामीणों के अनुसार उस समय परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। उसी दौरान पश्चिमी छोर पर स्थित श्रवण कुमार की एक मंडई से आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं जिसे देख परिवार के लोगों ने बुझाने का प्रयास करते हुए शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होती गईं और आसपास स्थित आधा दर्जन मंडइयों को अपनी आगोश में ले लिया। अफरातफरी के बीच परिवार की महिलाओं ने मंडई में सो रहे बच्चों को किसी तरह बाहर निकालकर जान बचाई, कितु गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से दो बकरियां भी झुलसकर मर गईं। इस बीच किसी ने अग्नि शमन विभाग को फोन किया तो आनन-फानन फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अगलगी में राजकुमार, श्रवण कुमार व संजय कुमार पुत्रगण रामवृक्ष की पांच मंडई, बरखू राम पुत्र रामेश्वर की दो मंडई जल गई। पीड़ितों में श्रवण कुमार व बरखू राम की एक-एक बकरी भी झुलसकर मर गई। पीड़ित परिवार घटना के बाद से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को विवश है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh