Crime News / आपराधिक ख़बरे

भ्रष्ट्राचार के कटघरे में घिरा अतरौलिया स्वास्थ्य केन्द्र, मचा खलबली

अतरौलिया, आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है आए दिन यहाँ मरीजों द्वारा यह शिकायत की जाती है कि यहां इलाज तथा दवा के नाम पर लोगों से पैसा वसूला जाता है ऐसे में एक पीड़ित महिला का वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अतरौलिया निवासी पीड़ित राजमती ने बताया की अस्पताल के अंदर कुत्ते के इंजेक्शन के नाम पर 30, दवा लेने के नाम पर 30, पट्टी व बरहम करने के नाम पर 30 अस्पताल कर्मचारियों द्वारा वसूले जाते हैं जिसका विरोध करने पर उन्हें ना तो दवा दी जाती है और ना ही कुत्ते का इंजेक्शन लगाया जाता है। कुत्ते का इंजेक्शन लगाने के लिए अस्पताल कर्मचारियों द्वारा बाहर से इंजेक्शन लाने को बोला जाता है अगर पीड़ित गरीब मरीज के पास पैसा नहीं होता तो उसे कुत्ते का इंजेक्शन नहीं लगाया जाता। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक महिला द्वारा आरोप लगाया है कि अस्पताल कर्मचारियों द्वारा लगातार पीड़ित गरीब मरीजों से धन उगाही की जाती है जिसका विरोध करने पर उन्हें अस्पताल से बाहर का दिया जाता। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां, एंटीबायोटिक, कुत्ते व सांप का इंजेक्शन बिल्कुल मुफ्त है जिसका कोई भी पैसा नही लगता है। मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि किसी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है। अगर इस तरह का मामला है तो मेरे यहां लिखित शिकायत करें जो भी इस तरह के कर्मचारी पाए जाते हैं उनके ऊपर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh