Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाली के पानी के निकासी के मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

दीदारगंज - आजमगढ़ : मार्टिनगंज विकासखंड क्षेत्र के आमगांव में नाली के पानी का निकासी की व्यवस्था ना होने से नाराज़ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नाली के पानी का निकासी ग्राम समाज की जमीन के गड्ढे में जाता था जिसे कुछ लोगों द्वारा रोक दिया गया जिससे घर व बरसात का पानी रोड तथा दरवाजे पर जमा हो रहा है। नाली के दूषित पानी की निकासी नहीं होने से विद्यालय जाने वाले बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा है तथा गांव की महिला व बुजुर्गों का इस कीचड़ युक्त पानी में होकर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं बरसाती पानी जमा होने से मौसमी बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने नाली के पानी के समुचित निकासी की व्यवस्था की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में आंसू सिंह, राजमन यादव, पारसनाथ, रामबदन सिंह, हरिश्चंद्र यादव, राजाराम, सुरेश यादव, लीलावती, राजदेई, गिरिजा, सिंगारी आदि थे। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh