Crime News / आपराधिक ख़बरे

दो साल का मासूम बना अपराधी, पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में कुरारा थाने की पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार पुलिस ने अपने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए दो साल के मासूम बच्चे को भी अपराधी बना दिया है। बच्चा अभी ठीक से चल नहीं सकता, बोल नहीं सकता है। उसे भी मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोपी बना दिया है। पुलिस की इस लापरवाही से पुलिस महकमे की खासी किरकिरी हो रही है। फिलहाल एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करने के आदेश दे दिए है। कुरारा थाना क्षेत्र के भौली गांव निवासी दयाशंकर का 11 अगस्त को गांव के नरेंद्र तिवारी और छोटेलाल तिवारी ने अपने आधा दर्जन परिजनों के साथ मिलकर उसके और परिवार के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस पर पुलिस पीड़ितों का मेडिकल करवाते हुए नरेंद्र और छोटेलाल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी सहित एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। नरेंद्र तिवारी पुलिस थाने में होमगार्ड हैं। इस लिए पुलिस ने मामले में जल्दबाजी और लापरवाही दिखाई। नरेंद्र की पत्नी की तहरीर पर उसके बेटे सुशील और उसके दो वर्षीय नाती पर भी गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया। दयाशंकर ने एसपी हमीरपुर से शिकायत करते हुए बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ नरेंद्र और उसके भाई छोटेलाल ने मारपीट करते हुए गाली गलौज की थी। पुलिस ने खुद मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी होमगार्ड नरेंद्र का भाई छोटेलाल हिस्ट्रीशीटर है, जिसके चलते उसका खौफ पूरे गांव में है। वो अक्सर लोगों के साथ बदसलूकी करता रहता है और उसका होमगार्ड भाई नरेंद्र उसको बचा लेता है। अब उसके साथ भी मारपीट हुई है, तो पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी की तहरीर पर उसके बेटे सुशील और उसके दो वर्षीय नाती छोटा के खिलाफ भी गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh