Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मेंहदी के रंग फीके भी नहीं पड़े की उजड़ गया मांग का सिन्दूर, तीन बहनो मे इकलौता चिराग बुझने से मां और बहनों के उम्मीदों पर फिरा पानी

खुटहन। जौनपुर 9 अगस्त  खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार में मंगलवार शाम बस की चपेट में आने से बाइक सवार ऊसरगांव निवासी शैलेश की हुई मौत से जहाँ समूचा परिवार उजड़ गया वहीं दो माह पूर्व व्याह कर आई रागिनी के हाथों की मेंहदी के रंग फीके भी नहीं पड़े थे कि उसकी मांग का सिन्दूर भी ऊजड़ गया।छः वर्ष पूर्व पिता अमृत लाल की मौत के बाद अचानक मृतक के ऊपर मां और तीन बहनों के परवरिश की जिम्मेदारी आ पड़ी थी। दिल्ली में रहकर वह बैग बनाने का कार्य करके परिवार के जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा  था।वह अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान के रूप में तीन बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बहन की शादी के बाद ही उसके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद दूसरी बहन की शादी कर पाया था और सबसे छोटी बहन संजू की तैयारी में था। फिलहाल उस इकलौते चिराग के काल के गाल में समा जाने से मां आशा देवी और बहनों के सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया।पत्नी रागिनी पति की मौत के गम में बदहवास सी है। घटना की जानकारी होने पर ढाढस बधाने के लिए दरवाजे पर लोगों का जमावड़ा हो। मा और बहनों के करूण क्रन्दन के आगे ढाढस बधाने आए लोग भी गमगीन दिखे।गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र का ऊसरगांव निवासी शैलेश कुमार गौतम 26पुत्र स्व अमृत लाल गांव के ही अपने मित्र के साथ उसकी ससुराल मल्हनी क्षेत्र में दाहिरपुर गया था। वापसी के दौरान गौसपुर बाजार में बाइक की टक्कर में बस के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई थी।  फिलहाल घटना से जहाँ समूचा क्षेत्र स्तब्ध सा रह गया है वहीं परिवार के सामने परवरिश का संकट सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी हो गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh