Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का छठवें दिवस का मनमोहक

अतरौलिया आज़मगढ़।नगर पंचायत अतरौलिया के गोला बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा  का छठवें दिवस मद्जगतगुरु रामानुजाचार्य पूज्य पाद जगतगुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य व्यास श्री रघुवीर दास जी महाराज ने कथा में बताया आज समस्त मानव जाति संकट से घिरा हुआ है। जीवन दुखी रहता है इसका एक कारण है कि हम सनातनी हिन्दू (पद्धति)गौ माता को जूठन खिलाते हैं । जिनके अंदर 33 कोटि देवताओं का निवास है। हिंदू पद्धति के अनुसार पहली रोटी कुत्ते की दूसरे रोटी गाय की होती है। लेकिन मानव आज स्वार्थ में सबका भाग  स्वयं खा रहा है। और महाराज जी ने बताया रामचरितमानस सिखाता है भाई से भाई का प्रेम किस प्रकार होना चाहिए। पुत्र का पिता के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए। राजा का प्रजा के साथ क्या व्यवहार होना चाहिए। मानस की कथा इस कलिकाल में जीवन को जीने की शैली प्रदान करती है। कलयुग के समस्त पापों का नाश करती है। हमारे अंदर जो अज्ञान रूपी अंधकार मोह संसय भ्रम भरा हुआ है श्री राम कथा रूपी ताली बजाते ही हमारे अंदर बैठे हुए संसय रुपी पक्षी उड़ जाते हैं। हर व्यक्ति का दुर्भाग्य यही है। झूठी संबंधों के चक्कर में भरकर भगवान की भक्ति से दूर हो रहा है। और असूरों जैसा व्यवहार कर रहा है। पूज्य श्री व्यास जी ने बताया  मानव रूपी असुरों का दमन श्री राम कथा ही करती है। इस मौके पर मुख्य रूप से दिलीप सोनी,संतराम सोनी,पिंटू गुप्ता,दीपक गुप्ता,महेश सोनी,आशीष सोनी,बिनोद कुमार ,मनीष कुमार,दिनेश सिंह,अनिल जायसवाल आदि लोग थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh