Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रविदास जयंती के अवसर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक पुस्तकालय का उदघाटन

अंबारी ( आजमगढ़ ) । शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबारी में रविदास जयंती के अवसर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक पुस्तकालय का उदघाटन एवं किताबें बोलती हैं विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुस्तकालय का उदघाटन पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
गोष्ठी का आयोजन विद्यालय परिसर में बने मुंशी गया प्रसाद यादव स्मृति कक्ष में किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि पुस्तकालय का निर्माण तत्कालीन जिलाधिकारी एनपी सिंह के सहयोग से हुआ है। उन्हीं के द्वारा 10 लाख रुपये जारी किए गए थे। पुस्तकालय के लिए 2 लाख रुपये की पुस्तकें पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश एवं पूर्व कुलपति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय बर्धा विभूति नारायण राय ने दिया है। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों एवं सहयोगियों ने योगदान दिया है। गोष्ठी में पूर्व कुलपति ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जो एक समाज में रहता है। जिसमें रहने के लिए उसे बहुत सी बातों का ज्ञान होना चाहिए। पुस्तकें हमें ज्ञान देती हैं। वह ज्ञान का सागर हैं। किसी भी विषय के बारे में जानने के लिए पहले गुरू या लोग ही प्रमुख साधन होते थे लेकिन अब सभी बातें पुस्तकों में होती है जिन्हें पढ़कर मनुष्य का सामाजिक और मानसिक विकास होता है। मी रिकसम की नायिका आदिति ने कैफी आज़मी की नज्म सुनाई। समाजसेविका हिना देशाई, मी रिकसम की नायिका अदिति, हरिमंंदिर पाांडेय, सुभाष यादव, आशुतोष विक्रम, रामधनी यादव, डॉ एसएस यादव, दिनेश यादव, डॉ उदयभान यादव, विवेक यादव, पन्नालाल, गोपाल, दीपा यादव, विजयलक्ष्मी,मीना, किरन आदि रहे। संचालन दिनेश यादव ने किया। आयोजक प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh