Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्नी को बीएड-टीईटी कराया, पत्नी ने पति को किया घर से बाहर, ज्योति मौर्य-आलोक विवाद के बाद एक और केस पहुंचा थाने

प्रयागराज। पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है। पति-पत्नी के बीच की दरार पड़ने के बाद दर्ज कराई जाने वाली एफआईआर में अब कुछ ऐसे ही किस्से सामने आने लगे हैं। प्रयागराज की मयूर विहार कॉलोनी झलवा में रहने वाले राकेश कुमार श्रीवास ने धूमनगंज थाने ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो साल से उसकी पत्नी मायके वालों के बहकावे में आकर बांदा में रह रही है।
उसके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जो अदालत में विचाराधीन है। पति ने तहरीर में लिखा कि शादी के बाद उसने पत्नी को एमए, बीएड और टीईटी कराया। पत्नी के नाम लोन लेकर जमीन खरीदी, घर बनवाया और ईएमआई भर रहा है। मकान की कीमत अब एक करोड़ रुपये है। राकेश का आरोप है कि वह घर के बाहर था तभी ससुराल वाले ताला तोड़कर घर में घुसे और सारा मकान पर कब्जा कर लिया। वह जब अपने घर पहुंचा तो उसे ही धक्का मारकर भगा दिया गया। अब वह अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा है। तहरीर पर पुलिस ने सास राधा, ससुर श्याम लाल, साले पुष्पेंद्र राजन, साली पुष्पा राजन, सादू वीरेंद्र श्रीवास और पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh