Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। एमपी के पेशाब कांड पर डाले गए एक पोस्ट को लेकर नेहा सिंह के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई है। लोक गायिका पर आरएसएस को बदनाम करने का आरोप है। नेहा सिंह के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की गई। जिसमें कार्टून के जरिए एक शख्स को एक बैठे हुए शख्स पर पेशाब करते हुए दिखाया गया। पेशाब करने वाले शख्स की वेश-भूषा आरएसएस की ड्रेस जैसी है। इस पर आपत्ति जताते हुए भोपाल के हबीबगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार उनकी पोस्ट में सीधी की घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया गया है। यह शिकायत भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने की है। नेहा ने एफआईआर होने की सूचना सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को दी है। उन्होंने लिखा है कि-मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh