Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बैंको के जिला समन्वयक ऋण जमा अनुपात बढाने की कार्ययोजना तैयार करें - मण्डलायुक्त

बस्ती - भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा निर्धारित 60 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष 40.39 ऋण-जमा अनुपात पाये गये, बैंको के जिला समन्वयक ऋण जमा अनुपात बढाने की कार्ययोजना तैयार करें तथा इसके अनुसार प्रतिमाह समीक्षा करके सीडी रेसियों बढाना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव पुनरीक्षण समिति की बैठक में यह निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया है कि जीएमडीआईसी तथा उद्यमियों के साथ बैठक करके ऋण संबंधित प्रकरण का ससमय निस्तारण करे और अधिक से अधिक ऋण वितरण कराये।  
       उन्होने निर्देश दिया है कि सीडी रेसियों में सुधार के विशेष प्रयास किये जाय। उन्होने बैंको द्वारा वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत रू0 283201.74 लाख के सापेक्ष रू0 259325.51 कुल 91.56 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त है। उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य 183758 के सापेक्ष 217762 कुल 118.50 प्रतिशत लक्ष्य हासिल पर बधाई दिया है।
       उन्होने दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, वित्त पोषण प्रधानमंत्री फसल बीमा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, किसानों की आय को दुगुना करना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया।
       बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या ने किया। उन्होने बताया कि इन्फ्रा वित्त सुविधा के 26 ऋण आवेदन विभिन्न बैंको को भेजे गये है, इसमें से 5 आवेदन रिजेक्ट, 12 आवेदन विस्तारित हुए है तथा शेष 09 आवेदन बैंको में लम्बित है। बैठक में विधान परिषद सदस्य आदित्य यादव, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द, आर.बी.आई बैंक के अधिकारी अमित गुप्ता, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, नाबार्ड के मनीष कुमार, जिला ग्रोमोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh