Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोमती में आग लगने से ₹800 नगदी समेत 29000 के सामान जलकर खाक

मऊ कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भाटपारा (सोफीगंज) निवासी बीना देवी की गोमती में आग लगने से ₹800 नगदी समेत 29000 के सामान जलकर खाक हो गए । 
मोहम्मदाबाद गोहना घोसी राजमार्ग पर रानीपुर गोदाम के सामने बीना देवी जिसके पति मनरेगा में श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं ने एक  गुमटी मैं कुछ सामान रख कर अपना वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी सोमवार की शाम नित्य की भांति शाम को दुकान बंद कर अपने घर चली गई इसी बीच  रात लगभग 1:30 के करीब अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगल-बगल के पेड़ भी झुलस गए सड़क के किनारे बसे रानीपुर गांव के लोगों ने दौड़ कर पीड़ित को सूचना दी तथा आग बुझाने का प्रयास किया परंतु देखते ही देखते गोमती में रखे हुए सारे सामान जलकर खाक हो गए
 इस घटना में  गोमती में रखें नमकीन ,बिस्कुटों टॉफी ,पान मसाला, गुटखा ,साबुन ,सर्फ, मसाला ,अगरबत्ती , कुरकुरे आदि पूरी  खाक हो गए । घटना की सूचना बीना देवी ने डायल 112 नंबर पर दी जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थलीय निरीक्षण किया इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर थाने में दे दी है । 
     घटनास्थल पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार कनौजिया,प्रमोद कुमार  कनौजिया, सुखराम चौहान, राकेश पांडेय , शिव कुमार वर्मा, अजय कुमार पांडेय,क्षेत्र पंचायत सदस्य सागर चौहान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे परंतु राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं रहा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आर्थिक सहायता की मांग की है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh