Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुकद्दस हज यात्रा के लिए रवाना हुए मुहम्मद रज़्जा़क व उनकी अहलिया पत्नी सरवरी खातून,कस्बे के लोगों ने माला पहनाकर हज्जे बैतुल्लाह के लिए किया रवाना

अतरौलियाआज़मगढ़। हज यात्रियों की मुकद्दस हज यात्रा की मुराद बस पूरी होने ही वाली है। हज यात्री लखनऊ हज हाउस के लिए रवाना होने लगे हैं। घर से लखनऊ तक हज यात्रियों को छोड़ने के लिए उनके परिजन, रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी जुट रहे हैं। हज यात्रियों को फूल माला पहना कर मुकद्दस हज यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा। हज यात्रियों से लोग खास दुआ व पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलाम पेश करने की दरख्वास्त करते भी नजर आ रहे हैं।इसी क्रम में नगर पंचायत अतरौलिया आज़मगढ़  निवासी मुहम्मद रज़्जा़क अन्सारी और उनकी पत्नी सरवरी खातून हज के लिए रवाना हुए। इस मुबारक सफर पर कस्बे के लोगों ने आज उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा और अपने लिए दुआ भी कराई।

*हज यात्री मांगेंगे हिन्दुस्तान की तरक्की और भाईचारा की दुआ*

मुहम्मद रज़्जा़क की पत्नी सरवरी खातून ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और उसके रसूल ने मुझे हज के लिए चुना। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत कर खूब दुआएं मांगनी है। मुल्क और परिवार एवं मिलने जुलने वालों व रिस्तेदारों ं के लिए तथा  अपने मुल्क हिन्दुस्तान में अमन चैन व भाई चारा कायम रहने खूब दुआएं मांगा जायेगा। मुहम्मद रज़्जा़क अन्सारी कहते हैं कि दिल बहुत खुश है। अल्लाह का करम हो गया हम मक्का और मदीने चले। हज के दौरान खूब इबादत कर अपने मुल्क में अमनो सलामती की दुआ करेंगे। इस मौके पर हज यात्रियों को रवाना करने में हाजी मोहम्मद अनवर अंसारी, हाजी सगीर अहमद अंसारी, वसीम अहमद अंसारी, मोहम्मद शमीम अन्सारी, मोहम्मद कलीम अंसारी, नसीम अहमद अंसारी, मोहम्मद सलीम अंसारी, अन्सारुल हक अंसारी, अशफाक अहमद अन्सारी, रेहान अंसारी,वकील अहमद अंसारी, अब्दुल्लाह उर्फ गोलू अंसारी, अब्दुल अजीज उर्फ मोलू अंसारी, नसीम अहमद अन्सारी, नसीम शाह, सभासद सद्दाम हुसैन, सभासद तजम्मुल हुसैन, शाहबाज अंसारी, मोहम्मद आमिर अन्सारी,  मोहम्मद रजा अंसारी, अजीजुर्रहमान अंसारी, बदरुद्दीन, मोहम्मद अफजल अन्सारी, हाफिज मोहम्मद तालिब अन्सारी, मौलाना अब्दुल बारी नईमी, मौलाना अख्तर रजा, साहिल अंसारी, वाहिद अंसारी, जाहिद अंसारी, वामिक अंसारी, क्षेत्रीय विधायक डा0संग्राम यादव,चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, महेन्द्र सोनी,जितेन्द्र सोनी सहित भारी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।

हज्जे बैतुल्लाह सफर से पहले लोगों ने हज यात्रियों के लिए महफिल सजाई

  हज यात्रियों को रवाना करने के मकसद से हाजी मोहम्मद अनवर, हाजी सगीर अहमद, मोहम्मद शमीम, वसीम अहमद, नसीम अहमद  के नेतृत्व में उनके घर हज्जे बैतुल्लाह की महफिल सजाई गयी। जामा मस्जिद अतरौलिया के पेश इमाम मौलना अब्दुल बारी नईमी व  मौलाना अख्तर रजा  ख़तीब मदीना मस्जिद व मौलाना रुस्तम कादरी ने कहा कि हर मुसलमान की ये ख्वाहिश होती है कि वह एक बार हज यात्रा पर जाए। हज करते हुए अल्लाह के घर यानी खान-ए-काबा और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रौज-ए-मुबारक की जियारत करे। यही दुआ है कि अल्लाह सभी हज यात्रियों का सफर आसान फरमाकर और हज कबूल फरमाए। आखिर में सलातो सलाम पढ़ कर अमन, खैर व बरकत की दुआ मांगी गई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल बारी नईमी, मौलाना अख्तर रजा, मौलाना रुस्तम कादरी, हाफिज अनस अन्सारी, हाफिज मोबीन अहमद मोहम्मद रजा,समेत अन्य हाफिज व आलिमों ने शिरकत की ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh