Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मछलीशहर गौरव से सम्मानित हुए तामिर हसन शीबू,महज 7 वर्ष की पत्रकारिता में बनाया खास मुकाम,तमाम दुश्वारियां में भी नहीं रुके इस नौजवान के कदम, दिनेश चंद्र सिन्हा

जौनपुर। जिले के युवा पत्रकार तामीर हसन शिबू को मछली शहर गौरव सम्मान से सम्मानित होते ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने खांसी प्रसन्नता जताई है।
हर आम और खास की आवाज बने 35 वर्षीय
 इस नौजवान ने महज सात वर्ष की अपनी पत्रकारिता में वह उच्च मुकाम हासिल कर लिया, जिसे पाने के लिए लोग लंबा समय गुजार देते हैं। 
वजह यह है कि पत्रकार बनना और फिर पत्रकारिता करना, दोनों ही रास्तों में काफी अंतर है । तामीर हसन  उस रास्ते पर चले जहां हमेशा कांटे और दुश्वारियां भरी राहें रही।
तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी इस नौजवान के कदम कभी पीछे नहीं हटे। इसी अटल संकल्प और दृढ़ विश्वास ने जौनपुर ही नहीं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में दर्जन भर  से अधिक सम्मान हासिल कर चुके हैं।
मछलीशहर गौरव सम्मान" का कार्यक्रम कुछ इसी तरह अनूठा रहा।
 मछलीशहर तहसील सभागार में आयोजित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने तामीर हसन शीबू को सम्मानित करने के लिए ज्यों ही उनका नाम पुकारा। उपस्थित जनों ने जोरदार तालियों के साथ उनके हौसले को पंख दिया।
अध्यक्षता कर रहे  दिनेश चंद्र सिन्हा (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने अपने शब्दों में कहा कि महज सात वर्ष  की पत्रकारिता में इस नौजवान ने जिले में अपनी खास पहचान बनाई है।
 तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी कभी समझौता न करने वाले इस साहसी नौजवान को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद।
कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिन्हा ने किया । इस मौके पर आर.पी.सिंह(अध्यक्ष-मछलीशहर पत्रकार संघ) , डॉ सीपी मिश्र, प्रिय अनिल पाण्डेय , आरपी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh