Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तमसा प्रेस क्लब आजमगढ़ में मनाई गई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि

आजमगढ़: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि शनिवार को तमसा प्रेस क्लब आजमगढ़ में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष  बृज भूषण उपाध्याय ने किया,मुख्य अतिथि  एडीएम  प्रशासन  अनिल कुमार मिश्र,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुमार मिश्र,तथा संरक्षक विद्याप्रसाद पांडेय रहे
एवम संचालन  कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया।

पुण्यतिथि में सर्वप्रथम एसोसिएशन के संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल  की सोच थी कि गांव में रहने वाले  ग्रामीण जो शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं । उन्हें एक सूत्र में बांधकर उनकी समस्याओं को भी शासन तक पहुँचाया जाय।
 कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुमार मिश्र ने वर्तमान पत्रकारिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पत्रकार समस्याओं को अधिकारियों के सामने देते हैं बहुत सारी ऐसी जानकारियां जो अत्यंत आवश्यक होती है उसका प्रमुख माध्यम पत्रकार होते हैं इनके द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सामने लाया जाता है जिससे हम लोग उन समस्याओं का निराकरण करते हैं उन्होंने आज की पत्रकारिता पर भी प्रकाश डाला और सीख भी दिया कि पत्रकार को निर्भीक होना चाहिए लेकिन सब कुछ ध्यान रखते हुए अपने कार्य को बड़े ही इमानदारी पूर्वक करना चाहिए जिससे एक मजबूत और साफ सुथरा समाज बनता है
मंडल प्रभारी वीरभद्र सिंह ने बताया कि हम सभी साथियों को एक साथ मिलकर अपने संस्थापक के विचारों को आगे ले जाना चाहिए जिससे कि एक मजबूत समाज का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में तहसील मेहनगर के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मेहनगर तहसील के कोषाध्यक्ष रामअवतार ,स्नेही ,राधेश्याम ,इंद्रेश सिंह तहसील प्रभारी संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh