Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर पंचायत अतरौलिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा सभासदों को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला

अतरौलिया आजमगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया के गोला क्षेत्र में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल तथा सभासदों को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री बलराम यादव रहे। संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख वर्मन यादव ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र जायसवाल ने उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी। सभी वार्डों का बिना भेदभाव के समुचित विकास होगा। अतरौलिया वासियों के सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा। विकास के लिए हमें सभी सभासदों का सहयोग जरूरी है। श्री जायसवाल ने कहा कि अतरौलिया नगर पंचायत में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह सब हमारे कार्यकाल तथा समाजवादी पार्टी की सरकारों में हुए हैं। नगर पंचायत की जनता ने लगातार पांचवी बार जो विश्वास हम पर कायम किया है हम उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि अतरौलिया का विकास माननीय चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल साहब के द्वारा हुआ है। और आगे भी होता रहेगा। किसी के साथ अनदेखी नहीं किया जायेगा। आगे उन्होंने ने कहा कि  मैंने चुनाव में अतरौलिया की जनता से जो आह्वान किया था उसे जनता ने स्वीकार किया, और श्री सुभाष चंद जायसवाल को पांचवीं बार विजय मिली। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि श्री सुभाष चन्द्र जायसवाल को पांचवी बार जो समर्थन मिला है। उस पद को समाज की सेवा में लगाना होगा ।यह जन समर्थन गरीबों की मदद के लिए मिला है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा0लव कुमार मिश्रा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।और साथ मिलकर नगर पंचायत के विकास में सहयोग की अपील की।इस अवसर पर हाजी मोहम्मद अनवर अंसारी, जगदीश पाण्डेय, मुस्ताक अहमद कुरैशी, सुरेश मोदनवाल, राजेश अग्रहरि, अमित जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष नवनीत जायसवाल, कतवारू गुप्ता, राम करन जायसवाल, सुजीत जायसवाल,
 सुनील जायसवाल,सचिन जायसवाल,छांगुर जायसवाल, जवाहरलाल सोनी, रामफेर यादव, डॉक्टर नरेन्द्र नाथ यादव  ,पप्पू यादव, राधेश्याम यादव, सुजीत जायसवाल,राजेन्द्र बर्नवाल,मुकुन्द मध्येशिया, अरविंद अग्रहरि,सुरेश मोदनवाल,कमला यादव, सुरेश जायसवाल, लिपिक गिरजेश यादव,सूरज सिंह ,अवधेश कुमार सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh