Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में जुटेंगे विशेषज्ञ एवं शिक्षक

लखनऊ: 17 मई, प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) के अभिमुखीकरण हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ (एससीईआरटी) द्वारा 18 एवं 19 मई, 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में प्रातः 10 बजे से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी द्वारा किया जायेगा। इस कार्याशाला में अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द उपस्थित रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को शैक्षिक कार्यों में अनुसर्मथन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के दो-दो शिक्षकों का राज्य संदर्भ समूह का गठन किया गया है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण का तरीका बताया जायेगा।
यह जानकारी एससीईआरटी निदेशक डॉ0 अंजना गोयल ने दी। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला के प्रथम दिवस में एसआरजी के कार्य एवं दायित्व, विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से सतत मूल्यांकन एवं समग्र रिपोर्ट कार्ड, टीचर प्रोफेशनल स्टैण्डर्ड और नेशनल करिकुलम, फ्रेमवर्क, विज्ञान एवं गणित में काल्पनिक शक्ति सृजित करने की शैक्षणिक पद्धतियां, ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा पहल, विषय मॉड्यूल, टीम निर्माण तथा मूल कारण विश्लेषण आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के द्वितीय दिवस में दीक्षा पोर्टल, चैट बॉट, अभिप्रेरणा एवं नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 कैरियर काउन्सलिंग के संबंध में पंख पोर्टल का प्रस्तुतीकरण, डिजिटल लर्निंग विज्ञान एवं गणित के संबंध में अभिमुखीकरण, कौशल विकास, अभिप्रेरणा एवं शिक्षक प्रयास आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के एसआरजी (शिक्षक) आदि सम्मिलित होंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh