Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया में अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल की पांचवीं बार जीत

अतरौलिया आजमगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया में अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल की पांचवीं बार जीत पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल को नगर में जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सुभाष जायसवाल ने कहा कि जनता ने हमारे द्वारा पिछली बार के विकास कार्य को देखते हुए हमारे ऊपर विश्वास जताया है। मैं इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। यह जीत हमारी नहीं बल्कि पूरे नगर पंचायत अतरौलिया के विकास की जीत है। नगर पंचायत अतरौलिया का विकास ही हमारा उद्देश्य है। जनता के कार्य को पूरा करने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। चुनाव में हमने जो वादे किए हैं उन सभी वादों को पूरा करने के लिए हम हमेशा पहले की तरह तत्पर और तैयार रहेंगे। यह जीत पूरे नगर पंचायत अतरौलिया की जनता की जीत है।नगर पंचायत अतरौलिया में सदस्य पद पर सपा के चार, भाजपा के चार, बसपा के एक तथा निर्दल के दो प्रत्याशी विजई हुए। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जनता की उम्मीदों को चेयरमैन सुभाष चंद्र सवाल पूरा करेंगे, और नगर पंचायत को विकास की राह दिखाएं। सुभाष चन्द्र जायसवाल 2265 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के धर्मेंद्र निषाद को 374 मतों से पराजित किया। धर्मेंद्र निषाद को 1891 मत मिले। तथा भाजपा के बागी दिनेश मद्धेशिया को 942 मत मिले। वहीं बसपा के राजेंद्र निषाद को 255 मत मिले। इसी क्रम में वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से सदस्य पद पर मोना देवी को 331 मत पाकर विजय रही। वार्ड नंबर 2 खानपुर फतेह से भारतीय जनता पार्टी की रिंकू, तथा वार्ड नंबर 3 से भारतीय जनता पार्टी के सुमन, वार्ड नंबर 4 से  भाजपा के रामाश्रय सोनकर, वार्ड नंबर 5 से मूर्ति देवी समाजवादी पार्टी से, वार्ड नंबर 6 से निर्दल मोहम्मद सुल्तान, वार्ड नंबर 7 से समाजवादी पार्टी के सद्दाम हुसैन, वार्ड नंबर 8  से जयमूर्ति, वार्ड नंबर नौ से विष्णु समाजवादी पार्टी, वार्ड नंबर 10 से रतनलाल भारतीय जनता पार्टी तथा वार्ड नंबर 11 से समाजवादी पार्टी के तजम्मुल हुसैन विजय रहे।ं् वयोवृद्ध सभासद अपने वार्ड से 5 बार चुने गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh