Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया में हुआ बंपर वोटिंग 67.74% रहा मतदान 8411 मतदाताओं में से 5698 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

अतरौलिया में हुआ बंपर वोटिंग 67.74% रहा मतदान 8411 मतदाताओं में से 5698 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग 
छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान।
 पर्ची ना मिलने तथा फर्जी वोटिंग की थी शिकायत 
7 फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़े गए ।अतरौलिया। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह , छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान वोटर लिस्ट से नाम गायब होने तथा बीएलओ द्वारा पर्ची उपलब्ध ना कराने की थी भारी शिकायत।
 नगर पंचायत अतरौलिया में सुबह 7:00 बजे से ही निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। वही दपहर में मतदान करने का उत्साह काम रहा
पहली बार मतदाता बने युवाओं में जोश और जुनून ऐसा रहा कि तेज धूप में भी मतदान के लाइन में लगे थे।
 व्हील चेयर पर बैठकर वृद्ध महिला व पुरुष मतदान केंद्र पर पहुंचे कर मतदान किये
 मुस्लिम मतदाताओं में गजब का उत्साह रहा, अधिक संख्या में मुस्लिम महिलाएं अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए घरों से बाहर निकली । जहां शिक्षा अतरौलिया नगर पंचायत के मतदान स्थलों पर अपर जिला अधिकारी आजाद भगत सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित ने निरीक्षण किया,
मतदान केंद्र पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ने गुलाबी बूथ पर प्रकाश व्यवस्था को तत्काल आदेश कर प्रकाश व्यवस्था कराया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh