Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अब एफ0पी0ओ0 के कृषि उत्पाद बिकेंगे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर

लखनऊ: उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव कृषि डा0 देवेश चतुर्वेदी द्वारा आज निराला हर्बल, कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) अमौसी, सरोजनीनगर, लखनऊ का भ्रमण किया गया। उन्होंने बी 2 बी बिजनेस प्लान के तहत 8000 कि0ग्रा0 आटे की पहली खेप को फ्लिपकार्ट फुलफिलमेन्ट सेन्टर को भेजे जाने हेतु हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रदेश में एफ0पी0ओ0 की गतिशीलता बढ़ाने के लिए कृषि विभाग, उ0प्र0 हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में निराला हर्बल एफ0पी0ओ0 द्वारा वर्ष 2019 से किसानों को सदस्य के रूप में जोड़कर कृषकों की आय समृद्वता हेतु सही दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सीड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना वर्ष 2021 में कराई गई थी, जहॉ से धान, ज्वार, बाजरा, गेहूॅ तथा चना के बीज तैयार किए जा रहे हैं जिसे उ0प्र0 बीज विकास निगम के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। निराला हर्बल द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से बिजनेस प्लान तैयार कर गेहूॅ तथा मिलेट्स का प्रसंस्करण कर आटा भी तैयार कर रहा है। मिलेट्स के 05 कि0ग्रा0 के पैक में 2.5 कि0ग्रा0 गेहूॅ का आटा तथा 500 ग्राम के ज्वार, बाजरा, रागी, कोदों तथा सॉवा के अलग-अलग पैक का आटा लोगांे को आकर्षित कर रहा है।
निराला हर्बल, लखनऊ का आटा वैष्णव भोग आटा के नाम से फ्लिपकार्ट किराना बाजार में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट द्वारा कुछ महीने पहले लखनऊ के इस एफ0पी0ओ0 निराला हर्बल से 2250 कि0ग्रा0 मूूंग एवं 6000 कि0ग्रा0 चना भी खरीदा गया था। शीघ्र ही अक्षयपात्र में भी इस एफ0पी0ओ0 द्वारा आटे की आपूर्ति आरम्भ की जायेगी। इस अवसर पर डा0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव, कषि, उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि एफ0पी0ओ0 के उत्पादों के ई-कामर्स मार्केट प्लेस पर उपलब्ध होना समय की मांग है एवं इससे स्थानीय एफ0पी0ओ0 के लिए राष्ट्रीय बाजार के द्वार खुलेंगे। इस अवसर पर  आर0के0 सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, ब्यूरो, उत्तर प्रदेश, ए0 के0 मिश्रा, उप कृषि निदेशक, लखनऊ,  सी0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार एवं  हसन याकूब, एसोसिएट डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh