Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हल्की बरसात में खुली शासन की पोल ,नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में भारी जलजमाव

अतरौलिया आजमगढ़ ।हल्की बरसात में खुली शासन की पोल ,नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में भारी जलजमाव ।बता दें कि लगातार निकाय चुनाव में जल निकासी समस्या एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है वही आज बुधवार को हुई हल्की बरसात में ही शासन की पोल खोल दी। नगर के लोहिया नगर वार्ड में भारी जलजमाव हो गया जिसके चलते आवागमन भी प्रभावित रहा। बता दें कि पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड तथा बुधनीया रोड पर काफी जलजमाव होता है जो चुनाव में प्रमुख मुद्दा बना हुआ है, ऐसे में आज हुई बारिश ने शासन की पोल खोल दी जबकि लोहिया नगर वार्ड में ही यूनियन बैंक की शाखा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल ,कन्या कंपोजिट विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय स्थित है और इन्हीं विद्यालयों में नगर निकाय का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बूथ भी बनाए गए हैं जहां इस समय पूरी तरह से जलजमाव हो गया है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है तो वही नगर पंचायत की नालियां पूरी तरह से जाम है जिसकी वजह से जल निकासी समस्या बनी हुई है। लोहिया नगर वार्ड में जल निकासी ना होने के कारण कई  जलजमाव की स्थिति बनी रहती है जिसके चलते धूप निकलते ही गंदे पानी से दुर्गंध उठनी शुरू हो जाती है और स्थानीय दुकानदार तथा लोहिया नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही नगर पंचायत की तरफ से यह दावा भी किया गया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया जिसमें सभी वार्डों में नालियों की साफ-सफाई के साथ चूने ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया ,जबकि हकीकत यह है कि वार्ड की नालियां पूरी तरह से जाम है जिसके चलते बारिश का पानी जमा हो गया है। सड़कों पर चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है और लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है। निकाय चुनाव में नगर वासियों ने यह प्रमुख मुद्दा उठाया है कि नगर में सबसे बड़ी यदि समस्या है तो वह लोहिया नगर वार्ड और बुधनिया रोड पर जल निकासी की समस्या है जो पिछले कई वर्षों से लगातार बनी है और इसका समाधान उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए भी अभी तक नहीं किया गया। जबकि नगर के सभी प्रत्याशी यह दावा करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद जल निकासी समस्या से नगर वासियों को मुक्ति मिलेगी। लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद भी जल निकासी समस्या का समाधान नहीं होता जबकि इसी रोड पर शिक्षण संस्थान होने की वजह से बच्चे भी स्कूल पानी से होकर गुजरते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh