Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अप्रैल माह में प्रवर्तन की कार्यवाही से लखनऊ परिक्षेत्र में 780.88 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए -अपर परिवहन आयुक्त

लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग अनाधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 14255 वाहनों का चालान किया गया तथा 1797 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 780.88 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
अपर परिवहन आयुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की गई कार्रवाई में 374 बसों का, 2274 ट्रकों का तथा 11607 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 81 बसों, 866 ट्रकों व 850 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
परिवहन मंत्री के मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh