Crime News / आपराधिक ख़बरे

RBI/IRDA हैदराबाद के अधिकारी बनकर तथा कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जनता को प्रलोभन देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़:थाना कोतवाली RBI/IRDA हैदराबाद के अधिकारी बनकर तथा कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जनता को प्रलोभन देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना—
वादी सुरेन्द्र लाल वास्तव पुत्र राम अधार लाल निवासी मकान नं 175, मोहल्ला बदरका, थाना कोतवाली, तहसील सदर, जिला आजमगढ  द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों द्वारा वादी को फोन के माध्यम से अपना नाम 1- अनिल चौधरी 2-विनीता शर्मा 3-घनश्याम राय 4-कौशल वास्तव बताकर तथा अपने आप को आरबीआई का अधिकारी बताकर जीवन बीमा की मेच्यौरिटी का कुल रुपया 2239000 रुपया फर्जी तरीके से  कूटरचित दस्तावेज दिखाकर अपने खाता मे पैसा ले लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु.अ.स. 75/23 धारा 406,420 भादवि  बनाम आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना अपराध शाखा निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है। 
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 28.4.23 निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपराध शाखा जनपद आजमगढ व उ.नि. जफर खान  मय हमराह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1.अजय सिंह उर्फ अनिल चौधरी पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी 3/20 तृतीय फ्लोर साकेत ब्लाक मण्डाबली फजलपुर थाना मण्डावली दिल्ली 92 द्वितीय पता मकान नं0 341 ऊपर ग्राउण्ड गगन विहार कालोनी थाना जगतपुरी दिल्ली 52 तृतीय पता P-702 गुजैनी थाना गुजैनी जिला कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम बहरौली थाना मशरख जिला छपरा बिहार 2. दीपक शर्मा पुत्र स्व0 संजय शर्मा निवासी मकान किराये का प्रेमचन्द्र यादव नं0 248 बाबा नगर मेरठ रोड थाना सिंहानी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 3. फराज सेख पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी 1764 हौज सूई वालान दरियागंज थाना चांदनी महल दिल्ली को रोडवेज के पास स्थित कृष्णा होटल के पास  से समय करीब 20.45 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 25780 रूपये 15 अदद मोबाइल 7 अदद रजिस्टर एक अदद मोहर चेक बुक रेलवे टिकट तीन अदद व आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसिद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड , दो अदद स्कूटी की चाभी, तीन अदद बैग आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया। 
पंजीकृत  अभियोग का विवरण–
 मु.अ.स. 75/23 धारा 406,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–

1.अजय सिंह उर्फ अनिल चौधरी पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी 3/20 तृतीय फ्लोर साकेत ब्लाक मण्डाबली फजलपुर थाना मण्डावली दिल्ली 92 द्वितीय पता मकान नं0 341 ऊपर ग्राउण्ड गगन विहार कालोनी थाना जगतपुरी दिल्ली 52 तृतीय पता P-702 गुजैनी थाना गुजैनी जिला कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम बहरौली थाना मशरख जिला छपरा बिहार
2. दीपक शर्मा पुत्र स्व0 संजय शर्मा निवासी मकान किराये का प्रेमचन्द्र यादव नं0 248 बाबा नगर मेरठ रोड थाना सिंहानी जिला गाजियाबाद उ0प्र0
3. फराज सेख पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी 1764 हौज सूई वालान दरियागंज थाना चांदनी महल दिल्ली
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 25780 रूपये ,15 अदद मोबाइल, 7 अदद रजिस्टर ,एक अदद मोहर चेक बुक, रेलवे टिकट तीन अदद व आधार कार्ड, पैनकार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसीद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड , दो अदद स्कूटी की चाभी, तीन अदद बैग आदि बरामद किया गया
पूछताछ का विवरण -   
पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 से लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन के पास वाधवा कम्पलेक्स में किराये का कमरा लेकर जस्ट डायल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी के माध्यम से बीमा धारकों का डाटा, एजेन्ट के माध्यम से एजेन्ट को 2500 रूपये देकर प्राप्त करते थे। जिसे अभियुक्त अपने साथी जावेद अनवर बदरपुर दिल्ली, मोटा, नवनीत उर्फ घनश्याम राय मुजफ्फर नगर व प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश उर्फ पिन्टू उर्फ कौशल वास्तव R/O पूर्णविजय बिहार रीया उर्फ शबा के साथ डाटा में बीमा धारक का नाम पता , मोबाइल नम्बर के माध्यम से फोन करके उसको विश्वास दिलाते हैं, बीमा कम्पनीयों में निवेश की सिक्योरिटी के पैसे का भुगतान/ट्रांसफर होता है। जिसमें आपको आरबीआई अधिकारी के फोन आयेगा और सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली धनराशि को पाने के लिए पैसा जमा करवाते हैं तथा कालर को विश्वास में लेकर स्टाम्प ड्यूटी व टैक्स के नाम से पैसा जमा करने के लिए आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासबुक का डिटेल वाट्सएप से मंगवाते हैं तथा उसकी संतुष्टि के लिए गलत नाम पता को खाते से चेक बुक व गारण्टी प्रमाण पत्र भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधीकरण का डाक द्वारा भेज देते हैं तथा कालर से खाता संख्या जयनाथ शर्मा 922010012298550 व लक्ष्मी ठाकुर खाता संख्या 922010063126075 एक्सिस बैंक व चारू शर्मा साउथ इण्डियन बैंक खाता संख्या 1013053000000110 में  पैसा जमा करवाते हैं उपरोक्त खाते में अंकित नाम पता का कोई व्यक्ति नहीं है। 
गिरफ्तारी करने वाले टीम का विवरण –
1-निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपराध शाखा आजमगढ 
2-उ.नि.जाफर खान मय हमराह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh