Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुपुर्द-ए-खाक:अतीक के बेटे असद को दफनाया गया,अतीक अहमद के ठिकानों पर ED के छापे में मिली अकूत दौलत

प्रयागराज: अतीक के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. असद के सुपुर्द-ए-खाक में पुलिस ने असद के 20-25 रिश्तेदारों को शामिल होने दिया, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं.

•कब्रिस्तान के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील।

•कब्रिस्तान के बाहर पुलिस ने लगाया बेरकेटिंग।

•कब्रिस्तान के अंदर मीडिया को भी जाने की मनाही।

कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक।

लोगों को घरों में रहने की ताकीद।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

ड्रोन से की जा रही है निगरानी।

दफनाने के दौरान आने वाले रिश्तेदारों और नज़दीकियों की होगी तलाशी।

पुलिस, आरएएफ की चेकिंग के बाद मिट्टी देने वालो को कब्रिस्तान में दिया जा रहा दाखिला।

अतीक के परिवार के 9 लोग कब्रिस्तान में मौजूद।

कब्रिस्तान के अंदर जाने के लिए पुलिस ने रजिस्टर बनाया।

आईडी सहित नाम लिखकर कुछ चुनिंदा लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है।
 बड़ी बात यह रही कि असद के दफन के वक्त ना तो उसके पिता अतीक अहमद पहुंचा और ना ही चाचा अशरफ. जबकि दोनों इस समय प्रयागराज में ही पुलिस के कस्टडी रिमांड पर हैं. दोनों ने दफन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. वहीं थोड़ी देर पहले तक दावा किया जा रहा है कि बेटे के दफन के वक्त शाइस्ता परवीन आ सकती है. इसके लिए पुलिस ने पूरे सुरक्षा इंतजाम भी किए थे. लेकिन अंतिम वक्त तो उसकी भी कोई खबर नहीं मिली है.

•अतीक अहमद के ठिकानों पर ED के छापे में मिली अकूत दौलत

•3 करोड़ के गहने, 85 लाख कैश, 30 मोबाइल बरामद,

•केंद्रीय एजेंसी ने फूलपुर, इलाहाबाद और अन्य स्थानों पर तलाशी ली थी, 

•बताया जा रहा है कि साल 2012 से 2017 के बीच माफिया अतीक अहमद ने कई बेशकीमती संपत्तियों को खड़ा किया, 

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील खान, सौलत हनीफ व बिल्डर खालिद जफर समेत कई करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी,


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh