Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के साथ हुए अनुबंध

आज़मगढ़ ।महिआलों को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्थानीय नेहरू हाल सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के साथ हुए अनुबंध में बिजली बिल मीटर रीडिंग हेतु स्वयम सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्ष हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों से स्वयम सहायत समूह की कुल 147 महिलाओं द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में अब इन्ही महिलाओं से मीटर रीडिंग का भी कार्य कराया जाएगा । मीटर रीडिंग कैसे करना है के संम्बंध नेहरू हाल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि एक उपभोक्ता की मीटर रीडिंग पर ₹ 5.50 का पारिश्रमिक दिया जाएगा ।
मीटर रीडिंग की इस व्यवस्था से मीटर रीडिंग व बिल कलेक्शन दोनो कार्य एक ही महिला करेगी । इससे पहले समूह की महिला को सिर्फ बिल कलेक्शन का ही प्रभार दिया गया था । उपायुक्त स्वतः रोजगार बीके मोहन ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 5670 उपभोक्ताओं से रु 4958900 की वसूली समूह की महिलाओं द्वारा किया गया है जिसमें रु 83850 कमीशन के रूप में समूह की महिलाओं के खाते में पैसा स्थानान्तरण हुआ है ।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता प्रथम अशोक कुमार , अधीक्षण अभियंता द्वितीय सैय्यद अब्बास रिजवी , उपायुक्त स्वतः रोजगार बीके मोहन , जोनल इंचार्ज अतुल शुक्ला बीसीआईटीएस के 22 प्रशिक्षक , जिला मिशन प्रबन्धक सच्चिदानंद सिंह, रुद्र प्रताप सिंह , कासिम अली , विवेकानंद, ब्लाक मिशन प्रबन्धक शिवलाल यादव, शशिशेखर सिंह , रामफूल यादव ,   कृष्ण मुरारी राय , विशाल , अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh