आग का भयानक रूप, अज्ञात के कूड़ा जलाने के चक्कर में घनचक्कर हुई जनता
आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौकी अंतर्गत आजमगढ़ जौनपुर के बॉर्डर पर शाहगंज से पहले मल मलवा पुल के पश्चिम तरफ लगी भीषण आग बताते चलें कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज लगभग 10:00 बजे कूडा को जलाने के प्रयास में लगा दी गई जिससे अग्नि अपना रूद्र रूप धारण कर लिया जब यह बात शाहगंज कोतवाली पहुंची तो वहां से अग्निशमन विभाग के प्रशासन करमी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे दमकल में पानी कम होने के कारण आग पर काबू पाने मॆ बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसमें शाहगंज के दीवान और फायरमैन अरविंद अखिलेश ज्ञानेंद्र होमगार्ड मान बहादुर यादव होमगार्ड महेंद्र यादव फायरमैन राम आशीष महेंद्र यादव होमगार्ड कटार क्षेत्र के लेखपाल शैलेश यादव अंबारी क्षेत्र के 112 नंबर की 1059 की गाड़ी उसके साथ प्रशासन करनी अंबारी चौकी के पुलिसकर्मी और गांव की जनता मिलकर किसी तरह आग पर नियंत्रण पाने का बहुत प्रयास किए लेकिन पानी कम होने के कारण आग बुझ नहीं पाई लगभग शाम तक यह सिलसिला चलता रहा थोड़ी देर बाद मार्टिनगंज से पानी का बड़ा टैंकर अग्निशमन विभाग द्वारा मंगाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया तब जाकर वहां की जनता राहत की सांस ली.
Leave a comment