Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोकुल पुरस्कार व नन्दबाबा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल

लखनऊ: दिनांक: 09 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास विभाग द्वारा  वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के कुल ’112 जनपद स्तरीय गोकुल पुरस्कार’ व वित्तीय वर्ष 2021-22 के 33 जनपद स्तरीय ’नन्दबाबा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को यहां इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, मार्स सभागार, गोमती नगर  में अपराह्न 12.00 बजे’ से किया जायेगा।  कार्यक्रम में पशुधन एवं दुग्ध विकास ’कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह  मुख्य अतिथि’ होंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव,दुग्ध विकास, डॉ0 रजनीश दुबे एवं दुग्ध आयुक्त  शशि भूषण लाल सुशील  भी उपस्थित रहेंगे।
  यह जानकारी आज यहां प्रादेशिक को-आपरेटिव डेरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक  कुणाल सिल्कू ने दी।उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध सहकारितान्तर्गत भारतीय गोवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से गोकुल पुरुस्कार एवं ‘नंद बाबा पुरस्कार’ प्रदान किये जाते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh