Education world / शिक्षा जगत

उड़ाका दल की टीम ने ली परीक्षार्थियों की तलाशी, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय संकल्पित

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाये चल रही है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने परीक्षाएं शुचितापूर्ण  व कड़ाई के साथ कराने के  निर्देश दिए है। परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान बनाए गए केंद्र पर शनिवार को उड़ाका दल ने कई बार औचक निरीक्षण किया । उड़ाका दल के सदस्य प्रो. अजय द्विवेदी और डॉ. मनीष कुमार गुप्ता की टीम ने प्रत्येक परीक्षा कक्षा में जाकर छात्रों की गहन जांच पड़ताल की। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत, डॉ विनय वर्मा  उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की शनिवार को दोनों पालियों में कुल 754 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । इसमें रज्जू भैया संस्थान, विज्ञान संकाय, प्रबंध संकाय, फार्मेसी, मास काम, एप्लाइड साइकोलॉजी के छात्रों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। विद्यार्थियों को रज्जू भैया गेट के पास तलाशी लेने के बाद अंदर आने की अनुमति मिलती है। इसके बाद परिसर में बनाए गए हुआ कत्ल की टीम कई बार राउंड लगाती है। इसके चलते नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है इसकी निगरानी विश्वविद्यालय कर्मचारी समय-समय पर करते रहते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh