Politics News / राजनीतिक समाचार

अमित शाह ने जनपद को दी इन परियोजनाओं की सौगात, 4583 करोड़ की 117 विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

•संगीत महाविद्यालय, हरिऔध कला भवन और जल जीवन मिशन हैं प्रमुख प्रमुख कार्य
आजमगढ़ 07 अप्रैल। केन्द्रीय मंत्री, गृह एवं सहकारिता अमित शाह एवं मुख्यमंत्री, उ०प्र०, योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम नामदारपुर निकट हरिहरपुर, थाना कन्धरापुर, आजमगढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रू0 4257 करोड़ की लागत से 1358 पाइप पेयजल परियोजनाओं एवं शास्त्रीय संगीत को समर्पित रू0 22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय सहित कुल रू0 4583 करोड़ की 117 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण / शिलान्यास किया गया। जिसमें हरिऔध कला केन्द्र, शाहगढ़-मुबाकरपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील मार्टीनगंज का अनावासीय भवन, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता हेतु बैरक, कुशलगांव एवं लाटघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट तथा इनोवेशन सेन्टर एवं केयर लैब, राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, चण्डेश्वर में पार्किंग, औषधि भण्डार, म्युजियम हाल एवं बाउण्ड्रीवाल सहित कुल 61 परियोजनाओं की लागत लगभग 152 करोड़ का लोकार्पण तथा आजमगढ़-बिलरियागंज- रौनापार मार्ग के चैनेज 12.870 से चैनेज 26.00 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील फूलपुर के ग्राम असई - असरफपुर, तहसील सदर के ग्राम रामपुर एवं तहसील निजामाबाद के ग्राम चरहा में वृहद गो संरक्षण केन्द्र, रासेपुर तितरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ग्राम हरिहरपुर स्थित प्राचीन शिव जी स्थल एवं प्राचीन शीतला माता स्थल का पर्यटन विकास कार्य सहित कुल 56 परियोजनाओं की लागत लगभग 4431 करोड़, का शिलान्यास किया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh