Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने 5वीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2023 के दूसरे दिन का किया शुभारम्भ

लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशिष्ट स्टेडियम में 5वीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2023 के दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, पैरा बैडमिन्टन के राष्ट्रीय कोच  गौरव खन्ना, निदेशक क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ प्रो0 पी0 राजीव नयन, वित्त अधिकारी  संजय सिंह की उपस्थिति में किया।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पैरा ओलंपिक में आये हुए सभी टीमों के कप्तान एवं प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग नौजवानों का यह खेल करिश्मा देखकर  अत्यंत खुशी एवं उत्साह का अनुभव हो रहा है।  पैरा ओलंपिक  में  खिलाड़ी जिस तरह से अपनी शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहें हैं। वह किसी भी स्थिति में सामान्य खिलाड़ी से कम नहीं है। पैरा ओलंपिक में प्रतिभाग करनें वाले खिलाड़ी की एकाग्रता देखकर  बहुत ही अभिभूत हूँ।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘दिव्यांगों के लिए पैरा बैडमिन्टन खेलों की शुरूआत पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन- द्वारा वर्ष 2011 में की गयी थी और आज डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 05वीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चौंपियनशिप 2023 के साथ ही यह खेल प्रतियोगिता अपना आकार ग्रहण कर रही है। मैं इसमें प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों से यह आशा करता हूँ कि सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय हित में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए विजयी हो’’।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह ने कार्यक्रम की समाप्ति पर समस्त अगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेंद्र सिंह सहायक कुलसचिव द्वारा किया गया।
आज के दिन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में  सुहास एल.वाई, रजत पदक विजेता, पैराओलंपिक, नीलेश गायकवांड अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, राज कुमार, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, प्रेम आले अन्तर्राष्ट्रीय पैराओलंपियन, मनोज सरकार कांस्य पदक विजेता, पैराओलंपिक, आबू हुबैदा अन्तर्राष्ट्रीय पैराओलंपियन, मानसी जोशी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, कृष्णा नागर स्वर्ण पदक विजेता, पैराओलंपिक, मनोज सरकार कांस्य पदक विजेता, पैराओलंपिक, आदि प्रमुख रहें।
इस कार्यक्रम में देश भर से आये हुए पैरा ओलंपिक खिलाडियों के साथ  विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा नियंत्रक डा0 अमित कुमार राय, प्रो0 हिमाशु शेखर झा, प्रो0 वी0 के0 सिंह, प्रो0 अश्विनी दूबे, कुलानुशासक प्रो0 शेफाली यादव, प्रो0 वीरेन्द्र यादव, उप कुलसचिव  अनिल मिश्रा के साथ ही  विश्वविद्यालय के समस्त आचार्य, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh