Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली उत्तर प्रदेश परियोजना (आपात सेवाए -112) के अन्तर्गत पीआरवी पर नियुक्त चार पहिया / दो पहिया कमाण्डर / सबकमाण्डर का जनपद स्तर पर गठित जिला प्रशिक्षण इकाई

आजमगढ़:पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली उत्तर प्रदेश परियोजना (आपात सेवाए -112) के अन्तर्गत पीआरवी पर नियुक्त चार पहिया / दो पहिया कमाण्डर / सबकमाण्डर का जनपद स्तर पर गठित जिला प्रशिक्षण इकाई , DTU में दिनांक 13.02.2023 से 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण मुख्यालय यू0पी0 112 लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रारम्भ हुआ है । प्रशिक्षण में कर्मियों को महिला व बाल अपराध में सम्बन्धित अपराधो में SOP के अनुरुप कार्य करने के साथ ही पीआरवी परफार्मेन्स के सम्बन्ध में कालर व आम जन-मानस के पास त्वरित रुप से पहुंचकर उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनके साथ आदर का भाव रखते हुए उनकी समस्याओं का यथा सम्भव अतिशीध्र समाधान हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा ।  प्रशिक्षण में कुल 27 कर्मियो को सम्मिलित किया गया है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh