Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकर संक्रांति के अवसर पर स्वयं के पैसे से ग्राम प्रधान ने सैकड़ों गरीब परिवारों में बांटे कंबल

अतरौलिया ।मकर संक्रांति के अवसर पर स्वयं के पैसे से ग्राम प्रधान ने सैकड़ों गरीब परिवारों में बांटे कंबल। बता दें कि विकासखंड के अंतर्गत   बौडरा लक्षीरामपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान इंजीनियर रामलगन द्वारा भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए आज रविवार मकर संक्रांति के सुभ अवसर पर  सैकड़ों गरीब परिवारों में कंबल वितरण किया ,साथ ही साथ गरीब परिवारों में लाई चना गुड देकर गरीबों के चेहरे पर खुशी लाई। ग्राम प्रधान इंजीनियर रामलगन ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए जहां गरीब परिवार के लोग अपने सीमित संसाधनों के अनुसार किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे थे। ठंड के कारण लोग काफी परेशान थे ऐसे में मेरे द्वारा स्वयं के पैसे से गरीब निर्धन बेसहारा विधवा दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरण किया गया, जिससे लोगों को राहत मिलेगी, यह मेरी व्यक्तिगत इच्छा थी। वही ग्राम सभा के देवरा पट्टी में भी गरीब परिवारों में कंबल वितरण कर मकर संक्रांति के अवसर पर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई गई। ज्ञात हो कि शासन द्वारा जहां गरीब लोगों को आलाव व ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण का दावा किया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शासन द्वारा जो भी वितरण किया जा रहा है वह पर्याप्त नहीं है। बेसहारा गरीब निर्धन दिव्यांग परिवार अभी भी भीषण ठंड से जूझ रहा है ऐसे में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान के इस नेक पहल से स्थानीय लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान इंजीनियर रामलगन ,अरुण कुमार यादव, संजय मिश्रा भालू, कन्हैया ,उमेश, भूलन ,राम वृक्ष, आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh