Crime News / आपराधिक ख़बरे

वर्दीधारी दरोगा को पुलिस ने लिया हिरासत में नीली-लाल बत्ती लगी स्कार्पियो, तमाम सरकारी दस्तावेज बरामद

जौनपुर। फर्जी तरीके से दारोगा बनकर अवैध वसूली करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नीली-लाल बत्ती लगी एक स्कार्पियो, हैंडसेट चार्जर के साथ, दो मोबाइल, 10 आधारकार्ड, तीन मोहर पैड, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार का, एक जोड़ी वर्दी, उप निरीक्षक के साज सज्जा से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई है। वह जौनपुर-भदोही बार्डर क्षेत्र में ट्रकों से वसूली करता था।
उत्तर प्रदेश पुलिस का बिल्ला लगाए वर्दीधारी एक व्यक्ति द्वारा जौनपुर-भदोही सीमा पर अवैध वसूली करने वाले युवक के बारे में क्षेत्र के लोगों को जानकारी पहले थी, लेकिन पुष्टि न होने के कारण कोई बोल नहीं रहा था। इसी बीच बृहस्पतिवार की देर शाम को रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच झारखंड का नंबर लिखी एक स्कार्पियो आई, जिसपर नीली बत्ती लगी थी। पुलिस ने रोककर पूछताछ किया तो मामला संदिग्ध लगा। ऐसे में पुलिस ने गहन से पूछताछ करना शुरू दी। पहले तो स्कार्पियो सवार युवक अपने को उत्तर प्रदेश पुलिस का उप निरीक्षक बताते हुए जाने के लिए कहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो पता चला कि वह फर्जी दारोगा बना है। तब उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज निवासी शीतल टोला पोस्ट आधर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार बताया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ मड़ियाहूं ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि फर्जी दारोगा बनकर वसूली करने वाला युवक क्षेत्र में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। ज्यादातर वह रात में नीली-लाल बत्ती लगी गाड़ी से निकलता था। जनता में धौस जमाता था तथा वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करता था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh