10 सूत्री मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन मुहम्मदपुर ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ : राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 10 सूत्री मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन मुहम्मदपुर ने खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा । इसके पूर्व प्रधान संगठन एक आवश्यक बैठक ब्लॉक मुहम्मदपुर में की । 10 सूत्रीय मांगों में प्रधानों ने लिखा है कि मनरेगा के पुराने पक्के कामों का भुगतान किया जाए।सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का पक्का कार्य आवंटित किया जाए । पंचायत सहायक व सामुदायिक शौचालय पर मानदेय का कुल वार्षिक व्यय की व्यवस्था अलग से किया जाए। गौशाला पर ग्राम निधि से 11% की कटौती की जा रही हैं उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। मनरेगा द्वारा कराए जाने वाले कार्य का एन एम एम एस द्वारा हाजिरी पर रोक लगाई जाए। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी ₹213 है ,जिस पर मजदूर कार्य करने पर सहमत नहीं है इसलिए आज की सामान्य मजदूरी ₹400 के बराबर मनरेगा मजदूरी की जाए। मनरेगा में पक्के कार्यों के सेक्टर प्रभारी रिपोर्ट बंद की जाए । ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवर ,पंचायत भवन, कैटल सेट व अन्य तक के कार्य कराने के बाद समय से भुगतान किया जाए। ग्राम प्रधानों का मानदेय पंचायत सहायक से अधिक किया जाए। रोजगार सेवक की मूल तैनाती दूसरे ग्राम पंचायत में किया जाए।इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, प्रधान संघ मुहम्मदपुर के अध्यक्ष जिया लाल यादव, इकबाल उर्फ चुन्नू ,अरविंद यादव पिंटू, गुफरान प्रधान जुल्म धारी यादव ,संतोष प्रधान, मंतोष यादव, प्रमोद कुमार, रफीक उर्फ गुड्डू, राजेश चौहान, अवधेश चौहान,मो सऊद, आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment