Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक ने किया फूलपुर कोतवाली तहसील का शीतकालीन अवचक निरीक्षण

फूलपुर आजमगढ़।जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक ने किया स्थानीय थाने कोतवाली तहसील का शीतकालीन अवचक निरीक्षण । पुलिसकर्मियों सहित राजस्व कर्मचारियों ली क्लास। सोमवार की शाम बजे के करीब फूलपुर कोतवाली पहुंचे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न हलकों में तैनात सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल महिला आरक्षी सिपाहियों सहित चौकीदारों से भी क्षेत्र की समस्याओं पर 1 घंटे से अधिक समय तक चर्चा किया । एसपी अनुराग आर्य ने कांस्टेबलों से उनके क्षेत्र से संबंधित लेखपाल ग्राम प्रधान चौकीदार आशा कार्यकत्री सहित आदि व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली एसपी आर्य ने कांस्टेबलों से उक्त कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय बनाकर अवैध शराब जमीनी विवाद घरेलू हिंसा सहित आज अपराधिक कार्यों पर कार्रवाई व अंकुश लगाने के लिए सहयोग परक रहने की जानकारी दी उन्होंने जमीनी झगड़े में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी साथ ही कहा कि जमीनी झगड़ों में प्राय देखा गया है कि छोटे-छोटे नजर आने वाले विवाद 1 दिन बहुत बड़ा रूप अख्तियार कर लेते हैं जिससे कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाता है इस विषय में गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करके उक्त कर्मचारियों सहयोगियों के सहयोग से अंकुश लगाया जा सकता है। अवैध शराब निर्माण बिक्री के साथ ही गांजा चरस बिक्री की सूचना पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके हल्के में संबंधित लेखपाल ग्राम प्रधान चौकीदार आशा कार्यकत्री सहित आदि का नाम भी पूछा। एसपी आर्य ने महिला आरक्षण से बीट संबंधित ग्राम पंचायतों में भ्रमण का बेवरा लिया साथ ही उन्होंने जाना कि किन-किन ग्राम पंचायतों में घरेलू हिंसा अवैध शराब संबंधित महिलाओं द्वारा शिकायत या घरेलू हिंसा की शिकायत की जाती रही है इस पर एक महिला आरक्षी ने बताया कि घरेलू हिंसा में महिलाएं ही शांत रहना चाहती हैं घरेलू हिंसा की शिकार ज्यादातर महिलाएं अपने परिवार पतियों के ऊपर कार्रवाई नहीं करना चाहती फिर भी उनके व्यवहार में सुधार के लिए थाना स्तर पर थोड़ी बहुत कार्रवाई व समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया जाता रहा है। वैद्य शराब के ठेकों पर सीसीटीवी लगवाने वह बिक्री काउंटर पर अधिकृत व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य के ना रहने साथ ही भारी संख्या में शराब खरीद करने वालों पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए गए। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतनी की जानकारी दी गई साथ ही धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में बताया गया कि जिस भी स्थान पर बिना परमिशन ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे हैं या जिनके वॉल्यूम मान्यता व नियम के विरुद्ध हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जप्त कर उसे जरूरतमंद संस्थाओं आदि स्थानों पर दे दिया जाए साथ ही शादी विवाह व धार्मिक अनुष्ठान अनुष्ठानों में डीजे के चलन पर एसपीआर याने विशेष निगाह रखने की बात कही उन्होंने कहा कि डीजे संचालक मानक के विपरीत डीजे का संचालन करते हैं और ज्यादा आवाज में साउंड बजाते हैं  उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए जिससे लोगों के स्वास्थ्य मन मस्तिक पर तेज हवा के चलते विपरीत प्रभाव ना पड़े। ठंड को लेकर कोहरे में वाहन चालकों को जागरूक करने की जरूरत पर बल देते हुए बताया कि कोहरे में गाड़ियां लोग गलत स्थानों पर पाक कर देते हैं जिससे भी दुर्घटना होती है साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड ओं पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाए क्योंकि उसके संचालन के आड़ में टैक्सी स्टैंड माफिया गिरी होती हुई देखी जाती है। इसी बीच पुलिस कर्मियों से वेतन संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा गया साथ ही ठंड में स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष सतर्कता पर एसपी साहब द्वारा बल दिया गया। इसी कड़ी में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने भी रैन बसेरा , पंचायत भवन, अस्पतालों आज के बारे में भी जानकारी ली इस दौरान अधिकारियों द्वारा कोतवाली परिसर में बने पुलिस कर्मियों के लिए मेश का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के समक्ष कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा कोतवाली परिसर में कम जगह होने के कारण एक्सीडेंट आदि कार्रवाई में जप्त की गई गाड़ियों के रखरखाव को लेकर चिंता से अवगत कराया जिसको लेकर वहां उपस्थित तहसीलदार ने अधिकारियों को इस समस्या से निजात के लिए ईट को हिंगे ग्राम सहित एक अन्य गांव में चिन्हित की गई जमीन के बारे में बताया जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य करके उन गाड़ियों के रखरखाव को लेकर व्यवस्था बनाने की बात की गई। लगभग एक घंटा कोतवाली परिसर में रहे अधिकारियों ने अम्बारी,माहुल फूलपुर में संबंधित सरकारी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर औचक निरीक्षण किया व उप प्रतिष्ठानों से संबंधित कर्मचारियों को नियम का पालन करने का हिदायत दिया गया साथ ही एकाएक उक्त ठेकों पर पहुंचे अधिकारियों को देखकर शराब के खरीदारों वह इर्द-गिर्द पी रहे पकड़ो में हड़कंप मच गया इधर-उधर हुए भागने लगे साथी अधिकारियों ने इस तरह के पीने पर भी कड़ा एतराज जताते हुए भविष्य में इस तरह के कार्य न करने की हिदायत दी। इस दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार, तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, न्यायिक अधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार , आबकारी निरीक्षक ,लेखपाल नागेंद्र तिवारी रामजीत यादव, राजस्व निरीक्षक बृज लाल कुशवाहा सहित संबंधित कोतवाली क्षेत्र के एसआई व राजस्व कर्मचारी अधिकारी रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh