Education world / शिक्षा जगत

कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का किया अधिकारी ने निरीक्षण , प्रशिक्षुओं को शत-प्रतिशत रोजगार दिलाने की योजना

जौनपुर। शिवम सिंह, मैनेजर, कौशल विकास मिशन जौनपुर जिला योजना एवं निगरानी इकाई के द्वारा  विश्वविद्यालय परिसर के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में निरीक्षण किया गया l कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकुमार द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना द्वारा आयोजित इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विस इन्सुरेंस सेक्टर में माइक्रोफाइनेंस 27-27 के 4 बैच को प्रारंभ करना है l इन दोनों सेक्टर में प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा l यह पाठ्यक्रम 5 माह की अवधि तक चलेगा l प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशुक्षुओं को ड्रेस एवं ट्रेनिंग कीट निःशुल्क प्रदान की जाएगी तथा अपने ही जिले में रोजगार के 100% अवसर प्राप्त होंगे l यह दोनों प्रशिक्षण विश्वविद्यालय तथा पीएमजी कॉमर्स फाउंडेशन भदोही के बीच हुए समझौते के अंतर्गत संचालित होंगी l पीएमजी कॉमर्स फाउंडेशन के एक केंद्र के रूप में यह ट्रेनिंग संचालित रहेगी। नोडल अधिकारी द्वारा पूर्व से चल रही सिलाई मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिंग के बारे में संज्ञानित किया कि अभी तक विश्वविद्यालय परिसर के आसपास की 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है l  वर्तमान में 30-30 के दो बैच संचालित है जिसमें 60 महिलाओं तथा बालिकाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी जा रही है । इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत चलाई जा रही है कौशल संवर्धन तथा रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ाना तथा विश्वविद्यालय के आसपास के ग्रामीण लोगों को उसका लाभ प्रदान करना है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh