Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महाराणा सुहेल जी की जंयती को लेकर जिलाधिकारी की बैठक : अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगर 13 फरवरी 2021। प्रमुख सचिव संस्कृति अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 को महाराणा सुहेलदेव जयंती समारोह के आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारी को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त शहीद स्थलों एवं स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।समस्त स्थलों पर गरिमा पूर्ण सजावट कराते हुए प्रातः 9:30 बजे तक एनएसएस ,एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाजसेवी/ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गणमान्य नागरिकों को एकत्रित कर महाराजा सुहेलदेव जयंती का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके उपरांत शाम 5:30 बजे से 6:00 बजे तक पुलिस बैंड द्वारा समस्त शहीद स्मारकों पर राष्ट्रीय धुन तथा राष्ट्रीय भक्ति गीतों का वादन कराया जाए साथ ही साथ 6:30 बजे दीप प्रज्वलित कर स्मारकों को विद्युत झालरों एवं रंगीन प्रकाश से स्मारकों को प्रकाशमान किया जाए ।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों /स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को प्रातः 10:00 बजे उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया जाए ।उन्होंने कहा कि पूर्वाहन 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के शिलान्यास का कार्यक्रम हेतु एनआईसी वेब लिंक के माध्यम से चित्तौरा बहराइच स्थित कार्यक्रम स्थल से जुड़ेंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अवसर पर समस्त शहीद स्मारकों /शहीद स्थलों पर बेहतर साफ-सफाई चूने का छिड़काव एवं उपस्थित छात्रों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मौके पर अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh