Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सरकार के निर्देश के बावजूद मनमानी का ज़िम्मेदार कौन?

अतरौलिया, आजमगढ़। उन्नाव में हुए ट्रैक्टर ट्राली से हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत प्रदेश के अंदर ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया। बावजूद इसके क्षेत्र में लोग धड़ल्ले से ट्रैक्टर और ट्राली पर सवारी ले जाते दिखाई दे रहे। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसका जिम्मेदार कौन होगा यह तो पता नहीं लेकिन या तो सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है या फिर जिम्मेदार प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करना चाहते, जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया ने सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश पहले से ही दे दिया है। क्षेत्र में लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सफर कर रहे हैं वहीं इन दिनों पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले गोविंद साहब में ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी लादकर मेले तक पहुंचाया जा रहा है जिसके कारण कभी भी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ट्रैक्टर और ट्राली सिर्फ कृषि कार्य के लिए है ऐसे में इस पर सवारी लाद कर ले जाना ठीक नहीं है। ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी ले जाते समय कई स्थानों पर बड़े हादसे हो चुके हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh