दरोगा पर गाड़ी चढ़ाकर की मारने की कोशिश, दोस्तों के साथ मिलकर फाड़ी वर्दी, तीन गिरफ्तार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोडर ड्राइवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दरोगा को जान से मारने की कोशिश की। पहले दरोगा से मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ डाली। फिर उस पर लोडर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। दरोगा के तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मामला रायपुरवा थाना का है। दरोगा रविंद्र सिंह किसी निजी काम से निकले थे। इस दौरान जीटी रोड पर एक लोडर ड्राइवर अपने साथियों के साथ बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके बातचीत कर रहा था। जिससे सड़क पर जाम लग रहा था। ये देख दरोगा अपनी बाइक से उतरे और लोडर ड्राइवर से ऊंची आवाज में गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर लोडर ड्राइवर ने अपने साथियों केस साथ मिलकर दरोगा को पिटने लगा और उनकी वर्दी फाड़ दी। जब दरोगा सड़क पर गिर गए तो आरोपी ने लोडर दरोगा के उपर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन तब तक घटना स्थल पर भीड़ जुट चुकी थी। भीड़ ने लोडर ड्राइवर और उसके दो साथियों को पकड़कर पीटा फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद तीनों आरोपियों को थाने लाया गया। इंस्पेंक्टर रायपुरवा भान सिंह ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर लोडर ड्राइवर समेत चार के खिलाफ जान से मारने, सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमले समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a comment