Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया में गन्ना क्रय केंद्रों का सठियांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण

अतरौलिया, क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों का सठियांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान गन्ना क्रय केंद्रों पर उपस्थित गन्ना किसानों की समस्याओं को भी मुख्य गन्ना अधिकारी ने गंभीरता से सुना। बुढ़नपुर गन्ना समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र बुढ़नपुर ,अतरैठ, पकरडीहा, अतरौलिया, छितौनी, आदि गन्ना क्रय केंद्रों का मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने स्थलीय औचक निरीक्षण किया इस दौरान गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली को लेकर मुख्य गन्ना अधिकारी सख्त दिखे। मुख्य गन्ना अधिकारी ने गन्ना क्रय केंद्रों पर कांटा रजिस्टर, टोकन रजिस्टर का जांच किया एवं तौल लिपिकों को आवश्यक निर्देश दिए ।मुख्य गन्ना अधिकारी ने काटे का भी निरीक्षण किया। गन्ना क्रय केंद्र पकडडीहा पर कई किसानों ने मुख्य गन्ना अधिकारी से तमाम शिकायतें प्रस्तुत की इस दौरान मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि पिछले पेराई सत्र का एक सप्ताह का गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र ही किसानों के खातों में किया जाएगा। समिति पर्ची की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि ईआरपी के माध्यम से किसानों के मोबाइल फोन पर s.m.s. के माध्यम से पर्ची भेजी जा रही है इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन संभव नहीं है ।किसान इस समय पौधा गन्ना की कटाई ना करें। पौधे गन्ने की कटाई अपनी समिति पर्ची प्राप्त होने के उपरांत ही करें जिससे उनका बेसिक कोटा बढ़ेगा और भविष्य में उन्हें चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसान साफ सुथरा जड़ पत्ती रहित गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल में करें जिससे चीनी मिल का परता बढ़ेगा और किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान किया जा सकेगा। इस दौरान तौल लिपिक कृष्णा यादव, प्रभाकर सिंह, विपिन सिंह, जियालाल यादव ,योगेंद्र वर्मा, रवि यादव ,शिवम वर्मा ,रामचंद्र वर्मा,समोधी शर्मा ,संतोष सिंह ,अमरनाथ वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh