Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन, सचिव तथा ग्राम प्रधान का पीड़ित लगा रहा चक्कर

अतरौलिया आज़मगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन, सचिव तथा ग्राम प्रधान का पीड़ित लगा रहा चक्कर। बता दें कि विकासखंड अतरौलिया के भगतपुर गांव निवासी राहुल मौर्य ने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें घर के सामने एक पुराना कुआं जो जमीन से लगभग 2 फीट ऊपर है उसे जमीन के बराबर  करके कुएं के ऊपर आरसीसी ढक्कन लगाने का अनुरोध किया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने पत्र संख्या 5529 दिनांक 20/8/2022 के क्रम में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में सहायक विकास अधिकारी अतरौलिया द्वारा पत्र संख्या 428 दिनांक 27/8/2022 को जांच कर तथा दोनों पक्षों को देखने और सुनने के बाद कुंए को जमीनी स्तर पर आरसीसी ढक्कन व जाली का निर्माण कार्य होता तो जनहित में सार्वजनिक लाभांश प्राप्त होता। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रपत्र संख्या 6197 दिनांक 6/9/2022 को आदेश पारित किया कि जनहित व सार्वजनिक कार्य के लिए आवश्यक कार्रवाई कर सुनिश्चित करें ।यदि कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न होती है तो आवश्यक पुलिस बल का सहयोग लेकर कार्य सुनिश्चित कराएं किंतु जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के बावजूद भी अभी तक कुंए पर ढक्कन का कार्य नहीं किया गया। जिसके बाबत एडीओ पंचायत ने बताया कि सचिव द्वारा गिट्टी बालू गिराया गया है विवाद की स्थिति होने पर अभी कार्य रुका हुआ है ।वहीं सचिव को आदेशित कर दिया गया है कि कार्य में बाधा उत्पन्न होने पर पुलिस की सहायता ले सकते हैं। वही इस संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दरर्वे ने बताया कि  सचिव को तत्काल कुंए को ढकवाने के लिए निर्देशित किया गया है। क्योंकि कुएं की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है जो कि जनहित कार्य है। सचिव को आज ही भेजकर पैमाइश करा दी जाएगी और सचिव को यह भी निर्देश दिया गया है कि इस कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न करें उसके खिलाफ तत्काल स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराएं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh