Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम

अतरौलिया आज़मगढ़। स्थानीय विकास खंड अतरौलिया के सभागार में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला रवि फसल 2022 एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन डॉ राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि सुनील पांडे रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक सहायक रमेश यादव ने किया ।इस कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसानों को खेती किसानी से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से कोटवा फार्म हाउस के आए हुए वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से कहां की वैज्ञानिक ढंग से उन्नतशील बीजों का प्रयोग करके अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सकता है। जिससे लोगों का पेट भरा जा सकता है। बैठक में बोलते हुए एन एफ एस एम आज़मगढ़ के सलाहकार डॉ अनिल सिंह ने किसानों को बताया कि वर्तमान समय में रवि फसल में गेहूं की बुवाई तेजी से किसान कर रहे हैं। इसके लिए किसान अधिक उत्पादन लेने हेतु मिट्टी में जरूरी पोषक तत्व के साथ- साथ अगर गेहूं की बुवाई सीड ड्रिल से करते हैं। तो कम बीज में भी अधिक अधिक उत्पादन हो सकता है। इसके अलावा किसानों को पराली प्रबंधन हेतु विस्तार से इस गोष्ठी में जानकारी दी गई। विकास अधिकारी कृषि अली अहमद अंसारी ने बताया कि जिन किसानों की किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं प्राप्त हो रही है उनको अपने संबंधित कृषि बीज भंडार पर आधार कार्ड खतौनी की प्रति दे दें। इस बैठक में डॉ अनिल सिंह, राधेश्याम निषाद, रजनीकांत पांडे, राधेश्याम यादव, अली अहमद अंसारी, डॉ प्रेम शंकर यादव, कमलेश वर्मा ,दोस्त मोहम्मद, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh