Latest News / ताज़ातरीन खबरें

UP पंचायत चुनाव मामला - पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित...

लखनऊ:- ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट,15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए।

ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित,113 महिला,223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार 5 पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए।

कुल 58194 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए महिलाओं के लिए 19659 पद आरक्षित हैं जो कि कुल ग्राम पंचायतों का 33.78 फीसदी है।

कल सरकार ने जो त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन नियमावली को जारी किया था । उस पॉलिसी के अधीन जो रिजर्वेशन बने हैं 75 जिला पंचायतों के उनका आदेश आज जारी किया जा रहा है । 16 जिले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं जिले महिला के लिए 6 सीटें आरक्षित किए हैं । शामली, बागपत ,कौशांबी, सीतापुर, हरदोई पिछड़ी जाति में महिलाओं के लिए सात आरक्षित सीटें एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित गई है। महिलाओं के लिए 826 में कुल 300 सीटें आरक्षित की गई हैं विकासखंड वार रखी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh