Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

अतरौलिया ।भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण। बता दे कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज भारत स्काउट गाइड का तीसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसके माध्यम से समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए विद्यालय की बच्चियों को जागरूक किया गया। एक जागरूकता रैली में विद्यालय की छात्राओं द्वारा 10-10 छात्रा के लगभग 10 टीम बनाई गई थी, स्काउट गाइड के माध्यम से गाइड का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है पथ प्रदर्शिका ,यानी रास्ता बताना। भारत स्काउट गाईड रैली को प्रधानाचार्य प्रतिभा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अवधेश यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय की बच्चियों को समाज सेवा व राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करने का प्रयास प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जाता है। पांच दिनों के कैंप में आज तीसरे दिन बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान स्कूल के बच्चे भ्रमण के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। यह भ्रमण सम्मो माता मंदिर तथा कैलेश्वर धाम मंदिर पर होगा वहां पर साफ सफाई के माध्यम से श्रमदान तथा गीत संगीत का कार्यक्रम होगा ।समाज में रोड पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों के बारे में जागरूक तथा समाज में जो कुरीतियां है उसको खत्म करने के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास बच्चो द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर अवधेश यादव, विनोद यादव, कुमारी संध्या, वंदना पटेल, प्रधानाचार्य प्रतिभा, रेखा, बीना पांडे विद्यालय के बच्चियां अध्यापिका मौजूद रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh