Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाली की सफाई ना होने से नगर वासियों में भारी आक्रोश ,स्वयं कर रहे नाली की सफाई

अतरौलिया आज़मगढ़ ।नाली की सफाई ना होने से नगर वासियों में भारी आक्रोश ,स्वयं कर रहे नाली की सफाई ।बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 बिरुवापुर व वार्ड नंबर सात मोमिनपुरा पूरब पोखरा के पास बदरुद्दीन के घर के पास में स्थानीय लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि नगर के सफाई कर्मियों द्वारा नाली की सही तरीके से साफ सफाई नहीं की जाती। जिसकी वजह से नालियां जाम होकर ऊपर से बहती है। और लोगों के घरों में गंदा पानी जाता है ,जो भी सफाई कर्मी आते हैं वह सिर्फ खानापूर्ति कर ऊपर से सफाई कर के चले जाते हैं, नालियों के गंदगी को नहीं निकाला जाता जिसकी वजह से नालियां जाम हो जाती हैं तथा लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है। वहीं नगर वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को देखते हुए कभी भी इस वार्ड में चूने ,ब्लीचिंग या एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया जाता ,वही इस वार्ड में फांगिंग भी नहीं कराया जाता। वार्ड निवासी राजेश कुमार, सेराज अहमद, बदरुद्दीन, अन्सारुल हक अन्सारी, रमेश सिंह, मौलाना अख्तर रजा़, दयाराम सोनी, ढेल्लन मसूदी ़ बबलू, पिंटू ,बिट्टू, जयप्रकाश, सोना देवी, गरीबुन्नीसा समेत नगर वासियों ने बताया कि हम लोगो द्वारा नगर पंचायत में समय-समय से टैक्स जमा करने के बावजूद भी नगर कर्मियों की लापरवाही से नालियां जाम हो जाती है। जिससे हमेसा बदबू आती है। ऐसे में आज सभी ग्रामीण एकत्रित होकर नालियों को स्वयं साफसफाई किए। बता दे कि आदर्श नगर पंचायत जहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जनपद में अपना स्वच्छता के मामले में स्थान हासिल किया वही नगर पंचायत के एक वार्ड में गंदगी के अंबार पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे द्वारा सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर सभी वार्डों में साफ सफाई करने के लिए भेजा जाता है। अगर इस तरह की समस्या है तो उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियों को भेजा जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh