Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान-अतरौलिया

अतरौलिया आजमगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया में हजारों की संख्या में बंदरों के आने से नगर पंचायत के सभी मोहल्लों के निवासी परेशान नजर आ रहे हैं। झुंड के झुंड बंदर लोगों के छतों पर, सड़कों पर उद्दंडता करते नजर आते हैं। और लोगों का कपड़ा फाड़ना, बच्चों को डराना  आम बात है। इन बंदरों के वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। तथा एक की मौत भी हो चुकी है। बंदरों के हमलों से बचने के लिए लोग गुलेल डंडा का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर बंदरों पर नहीं पड़ रहा है। बंदर हर रोज बच्चों, बुजुर्गों, राहगीरों, महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बंदरों की बढ़ रही संख्या के चलते मोहल्लों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बंदरों की टोलियां घरों में घुसकर घर में रखे सामान उठा ले जाते हैं। बंदरों के डर से गलियों में, छतों पर बच्चे नहीं खेलते। महिलाएं भी छतों पर कपड़े सुखाने के बाद उनकी रखवाली करती हैं। बंदर छतों पर सूखने वाले कपड़े लेकर चले जाते हैं। जब उनको कुछ दिया जाता है तो सामान छोड़ देते हैं। तथा डंडे आदि से नहीं डरते हैं।  बन्दरों का प्रतिदिन  का काम है कि वह छत पर सुखाने के लिए रखे हुए कपड़ों को फाड़ना, इधर-उधर गिराना तथा बीच रास्ते में झुन्ड के झुंड बंदरों से लोगों का आना जाना बंद रहता है। बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने शासन प्रशासन से छुटकारा पाने के लिए मांग करते हुए जंगलों में छोड़ने की अपील की है। जिससे जनमानस की सुरक्षा हो सके। नगर वासियों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर पंचायत प्रशासन से कई बार किया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके साथ रहने को मजबूर हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh